कुएं में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई जान

मुलताई। तहसील क्षेत्र के परमंडल बाड़ेगांव मार्ग पर एक किसान के खेत में बने लगभग 50 फीट गहरे कुएं में एक मोर गिर गया था। जिसका रेस्क्यू बुधवार को सर्प मित्र ने किया है। रेस्क्यू के बाद जब सर्प मित्र को यह पता चला कि मोर के एक पैर में चोट लगी है, तो वह उसे वन विभाग के कार्यालय ले जाकर वन विभाग के अमले के सुपुर्द किया गया। जहां से राष्ट्रीय पक्षी मोर को वेटनरी अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया गया। वन विभाग के अधिकारी नितिन पवार ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के स्वस्थ होने पर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें बाड़ेगांव के पास से किसान मुकेश गढ़ेकर ने मोबाईल पर एक किए में मोर के गिरे होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और रस्से के सहारे से कुएं में उतरे और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद मोर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाहर लाकर मोर को जंगल में छोड़ने वाले थे,लेकिन मोर चल नहीं पा रहा था। जिसके कारण उसे तुरंत ही मोटर साईकिल से वन विभाग कार्यालय ले जाकर मोर को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने अभी तक सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है। इसके साथ ही वे कुएं में गिरे अन्य वन्य प्राणियों का भी रेस्क्यू कर उनकी जन बचा चुके हैं।