कुएं में मिला हाथ, सिर कटा शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
मुलताई। नरखेड से शेरगढ़ के बीच खेत के कुएं में बुधवार शाम ग्रामीणों को सिर एवम हाथ कटे युवक का क्षत विक्षत शव नजर आने की जानकारी लागते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई। शव लगभग 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुरुवार सुबह कुएं से शव निकाला है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार शव का सिर एवम हाथ नही है जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि नरखेड से शेरगढ़ मार्ग पर किसान अशोक के खेत के बिना मुंडेर वाले कुएं में शव होने की खबर ग्रामीणों को मिली।जब बुधवार शाम ग्रामीण खेत के पास पहुंचे तो देखा कि उसमें एक युवक का क्षत विक्षत हो चुका शव तैर रहा है। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा शव निकालकर कुएं का पानी खाली कराया जा रहा है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि हत्या करके भी उक्त सुने स्थल पर बने कुएं में शव डाल दिया गया हो। फिलहाल पोस्ट मार्टम के बाद ही यह साफ हो सकता है कि अज्ञात युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। विक्षिप्त शव मिलने की सूचना एफएसएल टीम बैतूल को दी गई।जिसके बाद टीम मुलताई पहुंची है।