Thu. Sep 19th, 2024

केंद्र बिंदु पर जाकर बैतूल जिले को पर्यटक स्थल बनाने की मांग

केंद्र बिंदु पर जाकर बैतूल जिले को पर्यटक स्थल बनाने की मांग

 बैतूल।  आज संस्था के द्वारा बरसाली भारत के केंद्र बिंदु पर जाकर बैतूल जिले को पर्यटक स्थल बनाने के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश मांडेकर द्वारा एक  कार्यक्रम का किया आयोजन इंडिया का सेंटर पॉइंट पर आसपास के गांव से लोगों को निमंत्रण देकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया l

जिसमें बरसाली लखापुर ग्यारसपुर मोरडोंगरी बौडी बगवाड राठीपुरआदि गांव से ग्रामीण भारी मात्रा में अखंड भारत के केंद्र बिंदु पर पहुंचे संस्था के द्वारा बैठक कर विभिन्न  विषयों पर चर्चा की गई अखंड भारत विकास संघ जो सेंटर पॉइंट बैतूल जिले के पर्यटन के विकास के लिए सदेव कार्य करेगा जिसमें पर्यावरण से लेकर जिले में रोजगार मूलक सभी प्रयास किया जाएंगेl

और पर्यटकों को लुभाने के लिए समस्त ब्लॉकों से लगभग 100 ऐसे ऐतिहासिक स्थलों का चिन्हित किया जाएगा जो की हमारे जिले के ऐतिहासिक धार्मिक संस्कृत धरोहर हैं l

जिन्हें विकास की मुख्य धारा में लाकर जिले में राजस्व और रोजगार के माध्यम से विकास की ओर अग्रसर करेंगे आपको बता दे पूर्व में भी संस्था द्वारा  माननीय राष्ट्रपति को माननीय प्रधानमंत्री माननीय राज्यपाल को माननीय मुख्यमंत्री  मार्च 2023 में पत्र द्वारा सूचना दी गई थी l

यहां मुहिम पिछले 1 वर्ष से निरंतर चल रही है और अब यह अपने मूर्त रूप पर चरण सीमा पर पहुंच रही है बताया जा रहा है बहुत जल्द भारत के केंद्र बिंदु पर अखंड भारत के केंद्र बिंदु पर भारत माता की मूर्ति स्थापित की जाएगी नरेश मांडेकर ने कहा हर घर आंगन से एक लोटा जल एक मुट्ठी मिट्टी की मांग संपूर्ण अखंड भारत की हर घर आंगन हर घर दफ्तर से है आप ऐसी मुहिम से जुड़े और ऐसी चीज को समर्थन दे सहयोग दे जय हिंद जय इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य रहे l

संस्था के संरक्षक मुस्ताक हुसैन रिजवी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इमरान खान राष्ट्रीय कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष दीपक सोनी पुरुषोत्तम यादव आशीष यादव चेतन यादव चंदन यादव चेतन पवार संतोष भलावी शैलेंद्र ठाकुर हेमराज यादव भिखारी लाल यादव संतोष अतुलकर प्रदीप यादव मनीष यादव टी आर uikey  पिंटू काकोडिया संजय यादव आर के रघुवंशी आदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *