Thu. Dec 12th, 2024

कैदियों ने बुराई छोड़ने का लिया संकल्प

मुलताई। उप जेल में गायत्री परिवार द्वारा कैदियों को सद्बुद्धि और जेल परिसर में शांति,सद्भाव,एवम सद्बुद्धि के वातावरण के निमित्त जेलर मितेंद्र सानेकर,जेल प्रहरी रितेश सिंह ठाकुर,दीपक पवार,राजकुमार अहिरवार,निलेश पटेल,के सहयोग से गायत्री परिवार की टोली ने उप जेल पहुंचकर पांच कुंडी यज्ञ संपन्न कराया।उपस्थित सभी विचाराधीन कैदी भाईयो को तहसील समन्वयक ने यज्ञ की पूर्णाहुति में अपनी अपनी बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया,साथ ही सभी कैदी भाईयो को पूज्य गुरुदेव का सदसहित्य भी वितरित किया। सभी विचाराधीन कैदी भाईयो ने एक साथ कहा कि हम अपनी सारी बुराइयों का त्याग कर प्रतिदिन एक घंटा गायत्री मंत्र का जाप तथा नित्य सद साहित्य का नियमित अध्ययन करने का संकल्प लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *