Thu. Jan 23rd, 2025

कैरियर सेल द्वारा संवाद सत्र का किया आयोजन

मुलताई।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा राज्य स्तरीय आत्मनिर्भरता कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्रों का महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना ने उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से युवाओं को वास्तविकता की पहचान करने और मानवीय मूल्य जैसे विश्वास ,सम्मान , समता, वात्सल्य, स्नेह,कृतज्ञता, श्रद्धा और प्रेम को समझने और जीने में सहयोग प्रदान करती है। इसके बाद उक्त कार्यशाला में सहभागिता करने वाले छात्र विनोद डाहरे एम ए द्वितीय वर्ष और निखिल डोंगरे बी ए द्वितीय वर्ष ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कार्यशाला के दौरान अर्जित ज्ञान एवं अनुभव को सांझा किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन इंदौर के निकट स्थित मानव चेतना विकास केंद्र में आनंद संस्थान, आनंद विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत 2 वर्षीय अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत प्रायोजित 10 दिवसीय आत्मनिर्भर कार्यशाला में देश के 21 शैक्षणिक संस्थानों से 56 प्रतिभाशाली युवा भाग लिया। कार्यशाला 27 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुई ।इस आवासीय कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को श्रम से समृद्धि और उत्पादक होकर जीने की प्रेरणा देने के लिए केंद्र की गौशाला, बेकरी ,बायोगैस, दुग्ध प्रस्करण ,कच्ची लकड़ी की तेल घानी ,साबुन और अर्क निर्माण, वर्षा जल संग्रहण, बीज बैंक में प्रतिदिन कार्य अभ्यास का अवसर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला खुशहाली से जीने के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई। सत्र के अंत में महाविद्यालय के टी पी ओ डॉक्टर पंकज कुमार झाडे ने बताया कि करियर प्रकोष्ठ के माध्यम से समय-समय पर इस तरह के संवाद कार्यक्रम,काउंसलिंग सत्र, निशुल्क प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन महाविद्यालय में किया जाता जाता है जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सके। इस सत्र के दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *