कोठे में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
मुलताई। दोपहर 3.00 बजे के लगभग गुरु कृपा होटल (परमंडल) के बाजू में कृष्णा गोहिते के गाय के कोठे में आग लगी जिसे मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने बुझाया आग लगने के कारण कोठे में रखे सिचाई के पाइप, कंडे, भूसा जल गया।आग बुझाने वाली टीम में फायर कर्मचारी मनोज सिंग, गिरीश पिपले, भूपेंद्र राठौड़ शामिल थे।