क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को प्रदान की पोषण आहार सामग्री
मुलताई।नगर के सामुदायिक केंद्र में शनिवार को क्षय रोग ( टीवी ) से पीड़ित मरीजों को पोषण अहार की सामग्री का वितरण किया गया।केंद्र सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही निक्षय-मित्र योजना के तहत सदस्यों एवं पत्रकार, समाज सेवियों ने टीबी मरीजों को पोषाहार बाटे। क्षय विभाग प्रभारी ने बताया की क्षय रोग साध्य है। इसका पूरा कोर्स करने के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है। जरूरत होती है केवल समय पर दवाओं का सेवन करने की। शनिवार को बीएमओ डॉ. शुक्ला डॉक्टर. गजेन्द्र मीना, डॉक्टर तोफिक, पत्रकार रवि पाटिल, पत्रकार पाशा खान , लिविस कसारे, द्वारा क्षय पीड़ित को अनुदान देकारंकित प्रदान की गई। ताकि मरीजों को दवाई के साथ- साथ पोषण आहार भी प्राप्त हो सके।