क्षेत्र की खुशहाली के लिए सुंदरकांड मंडली ने भगवान जगन्नाथ पुरी दर्शन कर की कामना

मुलताई। नगर सहित क्षेत्र की खुशहाली की कामना लेकर मुलताई के गांधी चौक सुंदरकांड मंडली के सदस्यो ने भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा हनी भार्गव के नेतृत्व में की। इस दौरान सभी सदस्यों ने साक्षी गोपाल, कोणार्क मंदिर तथा भुवनेश्वर में स्थित लिंगराज मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि गांधी चौक सुंदरकांड मंडली के माध्यम से सुंदरकांड करने के लिए श्रद्धालु भक्तो को वेटिंग लगाना पड़ता है। उक्त यात्रा में मंडली के वरुण मिश्रा, संकल्प जैन, अमन खंडेलवाल, अनमोल शर्मा, आशीष सोनी, जय प्रकाश मिश्रा, अमिश मिश्रा,रुद्रेश मिश्रा, अभिषेक शर्मा,इंद्र मिश्रा,सुमित खंडेलवाल,अंकित सोनी,सौरभ खंडेलवाल, योगेश पटेल, नरेंद्र अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अक्षत जैन, शोभित भार्गव,कार्तिक शर्मा,आदिश्वर शर्मा,राजेश भराडे,शैलेश खंडेलवाल,मयंक अग्रवाल,राहुल यादव व अर्जुन अग्रवाल शामिल थे।