Thu. Sep 19th, 2024

खबर छपते ही सीसीटीवी कैमरों का सुधार शुरूखबर का असर

मुलताई। नगर में असामाजिक गतिविधियों पर तीसरी आंख की निगरानी के उद्देश्य से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े थे। वही लगातार महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद समन्वय द्वारा प्रमुखता से सीसीटीवी कैमरे बंद होने से नही मिल पा रहा सुराग शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। अखबार में समाचार का प्रकाशन होने के बाद मंगलवार को नगरपालिका द्वारा बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे शुधरकर्ने का काम शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि नगर के चूक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने का फायदा असामाजिक तत्वों द्वारा उठाते हुए चोरी,चैन छीनने जैसी वारदातो को अंजाम देने के लिए उठाने लगे थे। अब चूक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे शुरू होने से संदिग्धों की पहचान करने में सहायता मिलेगी।जिसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंचकर कार्यवाही कर सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *