Mon. Oct 14th, 2024

खुद है दिव्यांग लेकिन जज्बा ऐसा की 25 वी बार जन्मदिन पर किया रक्तदान

अंगदान का फॉर्म भी भरा

बैतूल। कौन कहता है कि दिव्यांग इतिहास नहीं रच सकते जैसे अरुणिमा सिन्हा ने हिमालय पे चढ़कर इतिहास रच दिया उन्ही के नक्शे कदम पर चलकर शुक्रवार अपने जन्मदिन 22 दिसंबर को मलकापुर ग्राम के रहने वाले दिव्यांग श्री प्रेमकांत वर्मा ने 25 वी बार जिला चिकित्सालय रक्तकोष आकर रक्तदान किया श्री प्रेमकांत वर्मा जय जवान जय किसान नाम से रक्तदान संग़ठन  भी चलाते है उनकी परोपकारिता की मिसाल पूरा ग्राम देता है उंन्होने जन्मदिन पर अंगदान का फॉर्म भी भरा उनके रक्तदान करने पर समाजसेवी शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि जैसा उनका नाम प्रेम है वे सबमे प्रेम व भाईचारा बाटते है पीड़ित मानवता की सेवा के लिये प्रेमकांत हमेशा रक्तदान के लिये तैयार रहते है प्रेमकांत उन लोगो के लिए प्रेरणा है जो सक्षम होते हुवे भी रक्तदान नहीं करते जब जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो परिवार के लोग भी बगले झांकने लगते है ऐसे लोगो के लिये प्रेंमकान्त मिशाल है जिन्होंने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य पर कभी अपनी दिव्यांगता को हॉबी नहीं होने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *