Fri. Sep 13th, 2024

खेतों से मोटर पंप पर चोरों ने बोला धावा

tapti samanvya

प्रभात पट्टन विखं के ग्राम वायगाव में देर रात अज्ञात चोरों ने कृषक शुखदेव पिता लखन साहु के खेत के कुंए से 3 हार्स पावर की मोटर पंप पाईप काटकर चोरी कर ले गए। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है जब शुखदेव खाना खाने शाम को अपने घर आये और सुबह जाकर खेत में देखा तो कुंए के बाहर मोटर का पाईप और केबल कटा हुआ पड़ा दिखाई दिया । घटना की जानकारी कृषक ने पुलिस चौकी मासोद में दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। इसके पुर्व भी गांव के किसानो के खेतों से मोटर पंप चोरी की घटनाएं कई बार हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *