खेत के सूखे पेड़ों में लगी आग ,बुझाई
बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम अक्लवाडी पुष्पराज झाड़े के खेत में स्थित सूखे पेड़ों में अज्ञात कारणों से आगजनी की घटना हुई थी। शनिवार को नप के फायर स्टेशन से जानकारी देकर बताया है कि पुलिस की डायल 100 की सूचना पर नंप के दमकल वाहन के माध्यम से आगजनी पर काबू पाया है। पायलट सुनील सांवत फायरमेन सतीश नायक के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है। बताया गया की किसान का खेत गाव से दूर हे जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। इधर किसान के खेत में विभिन्न प्रकार के पेड थे जो आग में नष्ट हो गये है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।