Sun. Jan 19th, 2025

खेत बनाने जाते समय पलटा ट्रेक्टर, दबने से ड्राइवर के साथ बैठे बालक की मौत

मासोद। चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चिखलीमाल में ट्रैक्टर चालक खेत में पलाऊ करने जा रहा था कि अचानक ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर के साथ बैठे 16 वर्षीय बालक की दबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 22 वर्षीय सुमित पिता तुलसीराम सरियाम स्वयं का ट्रैक्टर लेकर दोपहर को खेत में प्लाऊ करने जा रहा था। उसके साथ में 16 वर्षीय चिखली माल निवासी पंकज रतनलाल धुर्वे ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर जा रहा था कि नागदेव नदी के पास ऊंची नीची जमीन होने के कारण ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिसके नीचे 16 वर्षीय पंकज की दबने से मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सुमित को हल्की चोटे आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर इलाज के लिए ले जाया गया। पीछे ट्रैक्टर लेकर आ रहे 26 वर्षीय सुनील उईके ने इसकी जानकारी गांव में दी और गांव वाले ट्रैक्टर के पास में पहुंचे वहीं मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके को भी सूचना दी गई। जानकारी लगते ही सहायक उप निरीक्षक महेश धाकड़, आरक्षक मेहमान सिह कवरेती मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर सीधा कर ट्रैक्टर में दबे पंकज को निकाल कर पंचनामा बनाया एवं शव को पीएम के लिए आठनेर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।सहायक उप निरीक्षक महेश धाकड़ ने बताया कि 16 वर्षीय पंकज की मौत ट्रैक्टर में दबने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *