गंभीर रूप से घायल युवक को 100 डायल से लाया अस्पताल
मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर गुरुवार रात चिखली कला के पास एक 40 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी पड़ा मिला था।जिसे 100 डायल ने प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया।100 डायल पर तैनात सैनिक नारायण मालवीय ने बताया की गुरुवार रात लगभग डेढ़ बजे सड़क पर किसी युवक के घायल पड़ा होने की जानकारी मिली थी।जानकारी मिलते ही पायलेट को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए ।जहा दैय्यत बाबा के मंदिर के पास युवक जख्मी halt में पड़ा दिखा।घायल के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई थी।
किंतु हादसा कैसे हुआ इसकी कोई जानकर घायल नहीं दे सका।बताया जा रहा है की उक्त युवक कामथ का निवासी है जिसका नाम कमलनाथ साहू है।वह कैसे चोटिल हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।