Sat. Feb 8th, 2025

गन्ने से भरी ओवर लोड ट्रेक्टर ट्राली से दुर्घटना का बना रहता है खतरा

मुलताई। नगर से गुजरने वाली मुख्य सड़को पर गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली फर्राटे से चलाई जा रही है। जिनसे कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली से हुई दुर्घटनाओं में जाने तक जा चुकी है। इसके बावजूद भी शुगर मिल तक गन्ना बाड़ी से गन्ना काटकर भरकर ट्रेक्टर ट्राली में ओवर लोड ले जाने का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि ट्रेक्टर ट्राली में गन्ना भरने के कोई मापदंड तय नहीं है।जिसके कारण बड़ी बड़ी बल्लियां ट्राली में लगाकर काफी ऊंचाई तक गन्ना भरकर परिवहन किया जा रहा है। ज्यादा हाइट तक ट्राली भरी होने से ट्राली हिलोरे मरते हुए नजर आती है। जिसे देखने पर लगता है कि ट्राली कब किस करवट पलट जाए कहा नहीं जा सकता। अक्सर भारी लोड लेकर शुगर मिल तक गन्ना पहुंचाने की ट्रेक्टर चालकों में होड़ भी लगती है। जिसके चलते ट्रेक्टर चालक ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में तेजी से वाहन चलाते है। जिसके कारण दुर्घटना में राहगीर हादसे का शिकार हो जाते है। पुलिस प्रशासन को सड़को पर तेजी से चलने वाले गन्ना की ट्रेक्टर ट्रॉली चालकों पर कार्यवाही करना चाहिए ताकी इनके वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोक जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *