Mon. Oct 14th, 2024

गलत दिशा में चल रहे डंपर ने अधेड़ को रौंदा,मौके पर हुई मौत


मुलताई- नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर ग्राम जूनापानी के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार अधेड़ को रांग साइड से आ रहे एक डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 5813 जो की सेमझिरा जोड़ से रॉन्ग साइड से आ रहा था तभी अचानक जूनापानी के पास मुलताई की ओर जा रहे पारडसिंगा निवासी भरत पुत्र रत्ती मोहबे उम्र 58 वर्ष को रौंद दिया,सामने का चक्का ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मोटर साईकिल दो हिस्सों में बट गई। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग गया,जबकि वहा से गुजरने वाले राहगीरों ने 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड को हादसे की सूचना दी। बताया जा रहा है कि भरत मोहबे दूरसंचार कंपनी बैतूल में कार्यरत थे, जिनका ससुराल रंभाखेड़ी होने की बात सामने आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि वे वहीं से गांव पारडसिंगा लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए । हादसे की खबर मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची । जिसके बाद जख्मी को सरकारी अस्पताल लाया गया,जहां ड्यूटी पर पदस्थ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *