Thu. Dec 26th, 2024

गांव में भालू दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशतवन विभाग की टीम ग्रामीणों को दी समझाईश

बैतूल,ताप्ती समन्वय। चोपना थाना के पूँजी गांव में बीते 3/4 दिनों से अलग-अलग जगहों पर लोगो को भालू दिखाई देने पर ग्रमीणों में दहशत फैल गया है जिसको देखते हुए गुरुवार को एस.डी.ओ सारणी अजय वाहने एवं वन आमला चोपना मौके पर पहुंच कर सर्चिंग कर एसडीओ अजय वाहने ने लोगो को सावधान रहने तथा शाम को घर के सामने आग जलाने तथा घर से न निकलने की समझाईश दी है। साथ ही अकेला गाँव के आसपास बाले झाड़ियों वाली जगह पर न जाने की अपील की है। उन्होंने जानवर दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की बात कही है। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ अजय वाहने, डिप्टी रेंजर हरीश परते, वनरक्षक शांतिलाल उइके, विनय तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *