गांव में भालू दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशतवन विभाग की टीम ग्रामीणों को दी समझाईश
बैतूल,ताप्ती समन्वय। चोपना थाना के पूँजी गांव में बीते 3/4 दिनों से अलग-अलग जगहों पर लोगो को भालू दिखाई देने पर ग्रमीणों में दहशत फैल गया है जिसको देखते हुए गुरुवार को एस.डी.ओ सारणी अजय वाहने एवं वन आमला चोपना मौके पर पहुंच कर सर्चिंग कर एसडीओ अजय वाहने ने लोगो को सावधान रहने तथा शाम को घर के सामने आग जलाने तथा घर से न निकलने की समझाईश दी है। साथ ही अकेला गाँव के आसपास बाले झाड़ियों वाली जगह पर न जाने की अपील की है। उन्होंने जानवर दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने की बात कही है। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीओ अजय वाहने, डिप्टी रेंजर हरीश परते, वनरक्षक शांतिलाल उइके, विनय तिवारी आदि मौजूद थे।