गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाला शाही संदलहजरत सय्यद तकिया वाले बाबा के दरबार मे पेश की चादर
मुलताई। नगर में रविवार को हजरत सय्यद तकिया वाले बाबा के उर्स के अवसर पर हंस नगर से युवाओं के द्वारा शाही संदल निकाला गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में बाबा के अनुयायाी उपस्थित रहे। संदल कमेटी के मोनु शाह, सलमान शाह, दानिश शाह, जाबाज शाह, वहीद शाह, गोलू शाह ने बताया की हजरत सय्यद तकिया वाले बाबा का उर्स प्रतिवर्ष धुमधाम से मनाया जाता है। साथ ही इस अवसर पर शाही संदल निकाला जाता है। बाबा के दरबार में आम लंगर का भी आयोजन किया जाता है। संदल में बाबा के दरबार में पेश होने वाली चादरो को गाडिय़ों पर सजाया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रही। जिसके बाद संदल गाजेबाजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग बस स्टेंड, फव्वरा चौक, नागपूर नाका, गांधी चौक, मासोद रोड़ से होते हुआ रामनागर हजरत सय्यद तकिया वाले बाबा के दरबार में पहुंचा जहां पर संदल कमेटी के सदस्यों के द्वारा दरूद फातिहा कर बाबा के दरबार में चादर पेश कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संदल कमेटी एवं उर्स कमेटी के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। साथ ही शान ए ताज कमेटी के सदस्यों ने बताया की आज बाबा के दरबार में लंगर का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें कमेटी के द्वारा नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की गई है।