Sat. Apr 26th, 2025

गारादेही के जंगल में मिली व्यक्ति की झुलसी हुई लाश,गले में गमछा बंधा, पैरों के पंजे गायब, एसआई ने आत्महत्या की जताई आशंका

बैतूल। बैतूल के गारादेही के जंगल में गुरुवार रात एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली। पुलिस ने शव को बरामद कर आठनेर पहुंचाया, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

सूचना पर पुलिस ने किया बरामद

टीआई बबीता धुर्वे ने बताया कि पुलिस को जंगल में एक जली लाश पड़े होने की सूचना मिली थी।जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रात को शव अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि लाश के पंजे गायब हैं, जिसे जंगली जानवरों के खाए जाने की आशंका जताई जा रही है। शव के गले में गमछा कसा हुआ मिला है और जहां लाश पाई गई, वो क्षेत्र जला हुआ है।

एसआई मांगीलाल ठाकरे ने संभावना जताई है कि व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। या फिर उसे लटकाकर मारा गया है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों ने शव को नीचे खींचा होगा, जिससे वो पेड़ से नीचे गिर गया।

एसआई ने बताया कि इस समय जंगलों में महुआ बिनने के लिए लोग आग लगाते हैं, जिससे शव आंशिक रूप से झुलस गया है। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट से मौके पर जांच करवाई है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

गौरतलब है कि आठनेर के ठेसका के जंगल में छह दिन पहले एक बालक की लाश मिली थी, जिसका पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *