गौवंश को कत्लखाने ले जाने वाले 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
मुलताई। गौ वंश को मारते पीटते भूखे प्यासे महाराष्ट्र की ओर कत्लखाने ले जाने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी उमेश पिता सुखदेव रेवतकर 27 वर्ष ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि चेक पोस्ट के पीछे वाले मार्ग से कुछ युवक मवेशियों को मारते पीटते कत्लखाने ले जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी की। इस दौरान 5 मवेशी (बैल) को 3 युवक ले जाते नजर आए। उनसे मवेशियों को ले जाने के संबंध में वैध कागज मांगे। उन्होंने कोई कागज नहीं होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने सुनील नायक निवासीनाहर मोहल्ला प्रभात पट्टन, नितेश तथा तुषार दोनों निवासी प्रभात पट्टन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।