Wed. Jan 15th, 2025

गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रहा ट्रक पकड़ाया , गौवंश को छिपाने पीछे भर दी थी भूसे की बोरिया

मुलताई।मासोद पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम दाबका पांडरा घाटी रोड से गौ वंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रहे आयशर ट्रक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है । साथ ही ट्रक चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है। मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत अहाके ने बताया शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयसर ट्रक जिसमें गौवंश भरे हुये है, देहात के रास्ते दाबका पांड्राघाटी रोड होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाने वाला है ।इस स्थिति में दाबका नाका पांड्राघाटी में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत बनाए गए नाका पर जांच के लिए नियुक्त स्टाफ को आयसर ट्रक को रोकने के लिए सूचित किया । वही ट्रक की तलाश के लिए सहायक उपनिरीक्षक. महेश धाकड , आरक्षक मेहमानशाह कवरेती के साथ दाबका पांड्राघाटी नाका रोड तरफ रवाना हुए ।इस दौरान दाबका नाका पर जांच के लिए तैनात स्टाफ आरक्षक विप्लव मिरासे द्वारा फोन कर जानकारी दी गई कि दाबका नाका पर एक आयसर ट्रक को रोककर जांच करने पर ट्रक में गौवंश भरा मिला है ।सूचना पर मौके पर पहुंचकर रोके गए आयसर ट्रक क्रमांक MH 40 CM 6126 के चालक साजिद अली पिता लियाकत अली उम्र 26 साल निवासी ए- 18 सेक्टर ए -3, यूपीएसआईडीसी ट्रोनिका सिटी लोनी देहात थाना गाजियाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और परिचालक मो. इरशाद पिता बाबूखान उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 09 निवालिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर से पूछताछ कर ट्रक के पिछले हिस्से को खोलकर देखा तो डाला वाला भाग काले रंग के बडे तिरपाल से ढका होकर पीछे की तरफ भूसे से भरी बोरियों रखी हुई थी। तिरपाल और भूसे से भरी बोरिया हटाकर देखा तो ट्रक में दो पार्टिसन कर गौवंश भरे हुये थे ,।

गौवंश के मुंह और पैर बांधकर ठूस -ठूस कर क्रुरता पुर्वक भरा हुआ था । ट्रक चालक से गौवंश के खरीदने और परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज होना नही बताया और तरावली बैरसिया भोपाल से ट्रक में गौवंश भरवाकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाने की जानकारी दी।ट्रक में भरे 52 गौवंश में से 2 नग गौवंश की मौत हो गई थी। गौवंश को आमनाथ की गौशाला मे पहुंचाया गया है। उपनिरीक्षक श्री अहाके ने बताया आरोपी ट्रक चालक साजिद अली और परिचालक मो. इरशाद के खिलाफ धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम , धारा 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है । वही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को ट्रक को बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *