Mon. Oct 14th, 2024

ग्रामीण क्षेत्र के लिए रथ को किया रवाना

मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव के निमित्त ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा 8 वर्ष से 125 ग्रामों में सात दिवसीय मां ताप्ती जन्मोत्सव का आयोजन किया जाते रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को जल कलश रथ का ताप्ती मंदिर पर पूजन अर्चन कर के 125 गांव के लिए प्रस्थान हुआ। रथ यात्रा बुधवार को साइखेड़ा, खेड़ीकोर्ट, बिरुल बाजार होते हुए मुलताई लौटेगी। गुरुवार सुबह आरती द्वारा से पूजन के पश्चात नरखेड, पट्टन, घाटमरावती क्षेत्र में, 5 तारीख को दुनावा, चिखली और 6 तारीख को जोलखेड़ा मठ पर रथ यात्रा का समापन होगा। मां ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर गांव गांव में उत्साह देखने को मिलता है। रथ के माध्यम से सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास जो कि विगत 8 वर्षों से साप्ताहिक कार्यक्रम मनाते आ रहा है। जिसका प्रचार प्रसार और मां ताप्ती के जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की सह भागीदाता हो, मेरा गांव मेरा तीर्थ इस भाव से प्रत्येक गांव में यह सातों कार्यक्रम सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास गांव समिती बड़े उत्साह से करेते। बुधवार सुबह माँ ताप्ती मंदिर के पुजारी सौरभ,अशोक महाराज द्वारा रथ का पूजन किया गया। इस दौरान हेमंत शर्मा, गुड्डू पवार,डाक्टर जी ए बारस्कर,पंजाब राव चिकाने, पिल्लू जी जैन,रितेश विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजेश सातनकर, मारोती पवार, सहित सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के सभी सदस्य गण सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *