Thu. Dec 12th, 2024

ग्राम कामथ में दिनदहाड़े चोरी

मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम कामथ में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। फरियादी राजेन्द्र बोडखे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ गुरुवार को करीब 10:15 बजे अपने बड़े पिताजी गुलाबराव बोडखे के तेरहवीं के कार्यक्रम में ग्राम पारडसिंगा गए थे। उन्होंने अपने घर पर ताला लगाया हुआ था।
शाम के करीब 4:40 बजे, घर के सामने रहने वाले सुरेश माकोड़े ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का गेट खुला हुआ है। राजेन्द्र और उनके परिवार ने तुरंत घर लौटने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। उनके बेडरूम और दूसरे कमरे की आलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। चोरों ने बेडरूम की आलमारी से 3 सोने की पोत, 3 लेडिस सोने की अंगूठियां, 3 सोने की चेन, 4 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 10 चांदी की चेन, बच्चों के 6 जोड़ी चांदी के कड़े, 3 छोटी चांदी की पायल, सोने की एक जोड़ी झुमकी और 2 जोड़ी झाले, तथा 98 हजार नकद रुपए चुरा लिए। फरियादी ने तत्काल 100 डायल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर श्रीराम मंडावी को जांच सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *