ग्राम खापा में विशाल भंडारे का किया आयोजन
मुलताई। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बानुर के ग्राम खापा में प्रति वर्षानुसार दैय्यत बाबा का तीरथ, जतरा एवम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम बानूर के साथ साथ आस पास के ग्राम के भक्त भी सामिल हुए। बानूर के दैय्यत बाबा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भंडारे प्रसादी की व्यवस्था की। सुबह तड़के बाबा का स्नान करा कर प्रतिमा की पूजा कर पगड़ी पहनाई गई। फिर सभी भगतो द्वारा आप पास के देवो की पूजा की गई, तथा भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के संतोष धोटे, मुन्नालाल पाठेकर, दिलीप दवंडे विशाल डोंगरे, अन्नलाल पवार, मनीराम सिरसाम उत्तम पंडाग्रे आदि उपस्थित रहे। जतरे में ग्राम ससुंद्रा, भुताईखेड़ी, सोमलापुर, बोथिया, उभारिया, हुमनपेट, जूनापानी आदि ग्रामों से भक्त शामिल हुए।