मुलताई। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जाम में विगत दिनों 3 तालाबों का जीर्णोद्धार पंचायत द्वारा करवाया गया जिसके अंतर्गत एक तालाब हीरालाल के खेत के पास जिसके लिए 120000 रुपए राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें पंचायत द्वारा वेस्ट वेयर का निर्माण भी कराया जाना था किंतु पंचायत के सचिव एवं इंजीनियर की मिलीभगत से वेस्ट वेयर की गुणवत्ता को ना देखते हुए अनियमितता पूर्ण कार्य करवाया गया वहीं दूसरा तालाब श्यामा के खेत के पास जिसका जीवन उद्धार कराने के लिए भी 120000 की राशि प्राप्त हुई थी यहां भी किसी तरह का कोई गुणवत्तापूर्ण कार्य दिखाई नहीं दिया वही एक पुष्कर धरोहर तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 309000 रूपए राशि स्वीकृत हुई थी जहां पर जैन उद्धार की औपचारिकता मात्र पूर्ण करके लीपापोती कर दी गई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से गुणवत्ता ही कार्य एवं अनियमितता की शिकायत भी की है।