ग्राम पंचायत की सूझ बूझ से कायम हुआ सांप्रदायिक सौहार्द, समाज विशेष ने हटाया विवादित पोल

मासोद। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद में 2 दिन पूर्व दरगाह के सामने विशेष समुदाय के व्यक्तियो ने लोहे का पोल लगा दिया। जिस पर चांद सितारा लगा हुआ था पोल पर विशेष समुदाय द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। जिसके बाद ग्राम में तनाव का माहौल बन रहा था इसके कारण हिंदूओ की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे रही थी। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद एवं ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत की ग्राम सभा व चौकी में आवेदन देकर अवगत कराया गया कि उक्त स्थान पर समुदाय विशेष द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराने के फिराक में थे।जिससे ग्राम में वाद विवाद की स्थिति बन रही है जिसके कारण आवेदन देकर उक्त स्थान से झंडा वाला पोल अलग करने की मांग की।
ग्राम पंचायत द्वारा आपसी सामंजस्य बनाते पदाधिकारियों ने सूझ बूझ से कम लेते हुए हुए सभी को एकत्र कर समझाइस दी गई,जिसके कारण सांप्रदायिक सौहार्द कायम हुआ,एवं वाद विवाद एवं तनाव की स्थिति टल गई। वही आपसी भाईचारा बना रहे इसलिए विशेष समुदाय द्वारा उक्त स्थान से झंडे वाला पोल अलग कर लिया गया।