Wed. Feb 5th, 2025

ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन, खिलाड़ियों में हर्ष


मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नरखेड़ के शासकीय हाई स्कूल में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। समर कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से खिलाड़ी न केवल खेलों की बारीकियां सिखते हैं। बल्कि श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। खेल व युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन पूरे जिले भर में किया जा रहा है। प्रभात पट्टन विकासखंड में समर कैंप के बारे में ब्लॉक युवा समन्वयक योगिता चौरे ने बताया कि इस समर कैंप में वॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह एक माह का प्रशिक्षण रहेगा जो पूर्णत: निशुल्क है। प्रशिक्षण उपरांत विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। यह कैंप हाई स्कूल नरखेड में जून तक प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
बच्चों का कहना है कि शिविर में जिन खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह खेल गांव में नहीं खिलाए जाते। भाला फेंक, गोला फेंक सहित अन्य एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण बच्चो द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *