चाकू से हमला कर भाई ने भाई को किया घायल
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डिवटिया में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने ही भाई को चाकू से हमला कर घायल किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।
घायल दिलीप बोबडे 35 वर्ष निवासी डिवटिया ने बताया कि रविवार रात में दीपक बोबडे द्वारा जमीन के बंटवारे की बात पर गाली गलौच की। इस दौरान चाकू से उसके पेट पर हमला कर चोट पहुंचाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित दीपक के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115(2),351(3) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।