चुनाव तथा शादियों के चलते यात्रियों को होना पड़ रहा परेशान
मुलताई। इन दिनों लोकसभा चुनाव तथा शादियों का सीजन होने से यात्री बसे अधिग्रहित होने तथा बारात के लिए बसे बुक होने से गंतव्य की ओर जाने के लिए यात्रियों को बसे नही मिल रही है। बसों का टोटा होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बसे रूट पर चल रही है लेकिन वे पर्याप्त नहीं है। बसों में क्षमता से अधिक सावरिया भी नही बैठाई जा सकती और यात्रियों को अपने गांव जाना मजबूरी है जिसके चलते यात्री रिस्क उठाकर खड़े खड़े ही बस में सफर करने को मजबूर है। उल्लेखनीय है कि लोक सभा चुनाव के लिए निर्वाचन दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने तथा मतदान संपन्न होने के बाद वापस कर्मचारियों को लाने के लिए बसे अधिग्रहित कर ली जाती है। जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। वही शादियों का सीजन होने से बसे बारात के लिए बुक होने से बसों की कमी बनी हुई है।नगर के बस स्टैंड पर शनिवार को अमरावती मार्ग पर जाने की लिए एक बस में जितनी सवारिया बस के अंदर बैठी थी उतनी ही सवारिया बस के पास खड़ी नजर आई।