Fri. Feb 7th, 2025

चौकी प्रांगण में संगीतमय रामायण का लाभ लेने विधायक के साथ पहुंचे एसपी

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम मासोद चौकी के हनुमान मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मंदिर में एक दिवसीय रामायन का संगीतमय अखंड सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सुंदरकांड के पाठ के साथ-साथ शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया जो देर रात तक चलता रहा। जिसमें आष्टा की भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं सुंदरकांड का श्रवण करने के लिए विधायक चंद्रशेखर देशमुख समाज सेवी राजेश पाठक भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे सरपंच संगीता धोटे मंडल अध्यक्ष विजय घोडकी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी राजेश सातनकर उपस्थित रहे। मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि भक्ति मय कार्यक्रमों से क्षेत्र में सुख शांती व खुशहाली रखने के लिए कार्यक्रम किए गए एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों से पुलिस व पब्लिक के बीच सामंजस्य बना रहता है। चौकी प्रभारी के इस कार्य की सराहना विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने भी की।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ने मासोद चौकी के बाउंड्री वॉल के लिए विधायक निधि से 2 लाख स्वीकृत कराने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *