छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुआ प्रतिमा का अनावरण
मुलताई। नगर के मंगलवार बाजार स्थल पर लगभग छः माह से अधिक समय से स्थापित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा का सोमवार को उनकी जयंती के अवसर पर अनावरण किया गया। घोड़े पर सवार छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा समाज सेवी लोकेश गिदकर द्वारा प्रदान की थी।जिसका सोमवार को अनावरण किया गया।इस दौरान विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,पूर्व विधायक डाक्टर पीआर बोड़खे,समाज सेवी लोकेश गिदकर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर,जगदीश पी एल पावर,पार्षद शिल्पा शर्मा,कुशुम पवार महेंद्र जैन, पंजाबराव चिकाने सहित क्षत्रिय लोनारी कुंबी समाज के वरिष्ठ जन तथा सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से मौजूद थे।प्रतिमा अनावरण के पूर्व ताप्ती तट से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए बैतूल रोड स्थित मंगलवार बाजार स्थल पहुंची।जिसके बाद विधि पूर्वक मंत्रोच्चार के पश्चात शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ मंचासिन समाज के वरिष्ठ जनो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज को महान योद्धा व कुशल प्रशासक बताया। वही युवा समाजसेवी लोकेश गिदकर ने अपने संबोधन में कहा की वीर सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज सभी के आदर्श है उनकी प्रतिमा का आज अनावरण हुआ।उन्होंने सामाजिक बंधुओ से तथा विधायक श्री देशमुख से कहा समाज का कुंबी भवन में पूर्व में विवाह समारोह आयोजित होते थे किंतु अब श्रद्धांजलि आदि कार्यक्रम ही हो रहे है।ऐसे में समाज को नए मंगल भवन की नीव रखने की पहल करना चाहिए। साथ ही बड़ा दिल करते हुए पवित्र नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को नए भवन को धर्मशाला की तरह उपयोग करने देने की पहल करना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष माथनकर द्वारा किया गया।जिसके पश्चात सामूहिक भोज के साथ शिवाजी महाराज कि जयंटी तथा प्रतिमा अनावरण समारोह संपन्न हुआ।