ताप्ती समन्वय: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आइईडी IED Blast ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक सड़क ओपनिंग को निकली सीआरपीएफ की टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाकर आइईडी ब्लास्ट किया। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार को करीब 12 बजे यह घटना हुई। बासागुडा क्षेत्र के तिम्मापुर के पास नक्सलियों ने आइईडी लगा रखा था, इस बीच रोड ओपनिंग के लिए सीआरपीएफ की टीम निकली थी। नक्सलियों ने जवानों को आइईडी ब्लास्ट किया है। इस घटना में सीआरपीएफ के एक जवान शीलाचंद मिंज घायल हुए हैं। घायल जवान को सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, नक्सलियों द्वारा पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।
हर खबर की खबर के लिए जुड़े रहे व्हाट्सएप ग्रुप से – हर खबर की खबर के लिए जुड़े हरे ताप्ती समन्वय फेसबुक पेज से –