छात्रा भारती का अखिल भारतीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा भारती धोते का चयन राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की योगा टीम में किया गया था महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना ने भारती धोटे को बधाई देते हुए कहां की छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय का खेल के क्षेत्र में भी नाम रोशन कर रहे हैं। प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें निकालने की जरूरत है वह अपने आप ही बढ़ती चले जाते हैं।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ अभिनीत सरसोदे ने बताया कि भारती ने जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर संभाग स्तर राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर अखिल भारतीय स्तर के लिए चयनित हुई इसके पश्चात 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। भारती को प्राचार्य द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारती को बधाई देने वालोमें डॉ बी आर बारस्कर प्रोफेसर डॉ कलभोर डॉमंशु मसराम,डॉक्टर विनय राठौर, डॉ लखन लाल रावत, डॉ नरेंद्र हेनोते ,डॉ पंकज झाडे, प्रोफेसर सिद्धार्थ पंडोले, डॉ सविता बघेल,डॉ ममता राजपूत, श्री पीके दुर्गे आदि ने बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की।