Sun. Sep 15th, 2024

छात्र छात्राओं ने ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पहुंचकर मेडिटेशन के विषय को समझा


मुलताई। ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर यूथ विंग के अंतर्गत सकारात्मक परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें नगर के ऐतश कॉलेज के बीबीए के प्रथम वर्ष में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए संस्था पहुंचकर अनुभव लिया गया। कार्यक्रम में बी.के स्वाति बहन ने सकारात्मक परिवर्तन के विषय में बताते हुए कहां की हमें अपने जीवन के अंदर मन-वचन-कर्म से सकारात्मक की क्रांति लानी होगी साथ ही ढृढ़ संकल्प धारण करना होगा। अत: जीवन में दृढ़ता लाने के लिए हमें मेडिटेशन को अपने जीवन की शैली बनाना होगा ,मेडिटेशन का मतलब है अपने मन को नकारात्मक विचारों से सकारात्मक विचारों की और लेकर जाना। साथ ही बी.के मालती बहन ने सभी छात्र-छात्राओं को स्व और परम शक्ति से रूबरू करा मेडिटेशन कराया गया। जिससे वह अपने जीवन में सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण कर सके। सभी छात्र-छात्राओं ने अंत में सकारात्मक परिवर्तन करने का ढृढ़ संकल्प भी लिया साथ ही सभी शिक्षकों नें भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *