Thu. Sep 19th, 2024

जड़ी बूटी बेचने वाले दो व्यक्तियों ने दो लाख के जेवर उड़ाए


मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम मोरखा में जड़ी बूटी बेचने वाले पचमढ़ी के दो व्यक्तियों ने जान पहचान का फायदा उठाते हुए जिस घर ठहरे थे उसी घर में सेंधमारी कर दो लाख रुपए के जेवर उड़ानें का मामला सामने आया है।

पीड़िता रेखा पति गुलाब मोहबे 41वर्ष निवासी मोरखा ने शिकायत करते हुए बताया की 23नवंबर को पचमढ़ी निवासी दो व्यक्ति जड़ी बूटियां बेचने आए थे।जिनसे पहले भी जड़ी बूटी ली थी जिससे उनसे जान पहचान थी।वे उस रात उनके घर रुके थे, रात में खाना खाकर सो गए। पीड़िता ने बताया कि रात साढ़े बारह बजे उसके पति की नींद खुली तो उक्त जड़ी बूटी बेचने वाले दोनो व्यक्ति बिस्तर से गायब थे।जिनकी आस पास तलाश की लेकिन उनका पता नही चला।

जिसके बाद घर पहुंच कर देखा तो घर में रखे सोने चांदी के जेवर जिसमे एक नेकलेस 7 पट्टी वाला हार, दो झाले, एक जोड़ी झुमकी,चांदी का कमर पट्टा, पायल कीमती लगभग दो लाख कीमती चोरी कर लिया। पीड़िता ने दोनो व्यक्तियों पर संदेह के आधार पर पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *