जनपद पंचायत कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित
मुलताई। नगर के जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मेले का आयोजन किया गया था। जिसमे मध्य प्रदेश के विभिन्न नगरों में संचालित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सम्मिलित होकर रोजगार से जुड़ने के इच्छुक युवक युवतियों उनकी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई। रोजगार मेले में प्रथम एज्युकेशन भोपाल, डीडीयूजीकेवाय भोपाल, सागर मेन्यूफेक्चरिंग सागर तथा आरएसडब्ल्यूएम भोपाल शामिल थी। सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में 93 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया गया। जिनमे से 26 का चयन हुआ है।