जल संरचनाओं का निर्माणबारिश की बूंद-बूंद सहेजने पहाड़ी पर खोदीं खंतियां
बैतूल। विश्व जल दिवस पर बारिश का जल सहेजने के लिए जोगली की पहाड़ी पर खंती खोदने के लिए ग्रामीणों ने जल संरचनाओं का निर्माण किया। बारिश में इन खंतियों से जल संग्रहित होकर धरती में जाएगा। श्रमदानियों ने पहाड़ी पर छह फीट लंबी, दो फीट चौड़ी और दो फीट गहरी 50 से अधिक खंतियां खोदीं। गंगावतरण अभियान के संयोजक मोहन नागर ने कहा बारिश की बूंद, जहां गिरे, उसे वहीं धरती के पेट में उतारना जल प्रबंधन का प्रथम पाठ है।