जल स्तर कम होने के बाद छोटे बच्चे सीख रहे तैराकी
मुलताई। नगर में स्थित ताप्ती उद्गम स्थल में जल स्तर कम होने के बाद अब बच्चे जल क्रीड़ा के साथ तैराकी भी सिख रहे है। यही कारण है की पवित्र नगरी में जन्मे बच्चे अन्य खेल विधाओं के साथ ही तैराकी में भी अव्वल रहते है। गर्मी के सीजन में ताप्ती उद्गम स्थल में जल स्तर कम होने तथा गर्मी से निजात पाने बच्चे बूढ़े तथा युवाओं के साथ महिलाए भी ताप्ती उद्गम स्थल में स्नान के ले पहुंचते है। बहरहाल छोटे बच्चे बड़ी संख्या में सुबह तथा शाम के समय तैराकी सीखने तथा गर्मी से निजात पाने के लिए जल क्रीड़ा कर घंटो तक पाने में अठखेलियां करते नजर आ रहे है।