जार में अजगर का बच्चा लेकर नगर पालिका पहुंची पार्षदवार्ड में सफाई नहीं होने से बार-बार घर में निकल रहे सांप

मुलताई। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ताप्ती वार्ड में साफ सफाई नहीं होने से घरों में जहरीले जीव जंतुओं के निकलने से वार्डवासी भयभीत है। वार्ड पार्षद निर्मला रामा उबनारे ने परिषद के अधिकारियों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनने तथा उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार साफ सफाई करने तथा वार्ड में थमे पानी को निकालने के लिए अधिकारियों को कहा गया, किंतु अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। सफाई के अभाव में वार्ड में गंदगी व्याप्त है। वार्डवासी महिला शिल्पा अमित शर्मा ने बताया कि उनके घर में 5 वी बार सांप निकला। जिसे उन्होंने प्लास्टिक के जार में बंद कर पार्षद के घर लेकर पहुंची। जिसके बाद वह पार्षद के साथ नगर पालिका पहुंची। जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।
पार्षद ने भेदभाव करने का लगाया आरोप
ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला रामा उबनारे ने परिषद पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेसी है जिसके चलते उनके वार्ड में निर्माण कार्य नहीं कराए जा रहे है। वही साफ सफाई को लेकर बार बार अधिकारियों को फोन लगाने के बाद भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। यहां तक कि अधिकारी फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझते। उनके वार्ड में स्वीकृत हो चुकी सीसी रोड का अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। वही नारद कुंड से लेकर ताप्ती उद्गम स्थल नाले की साफ सफाई करने के लिए बार बार कहने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण गंदा पानी ताप्ती उद्गम स्थल में समाहित हो रहा है।