जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े के नेतृत्व में जल संसाधन मंत्री से मिले किसान
मुलताई। ग्राम पंचायत चकोरा के आदिवासी किसानो ने जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े के साथ भोपाल जा कर जल संसाधन विभाग के मंत्री श्री तुलसी सिलावट से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानो ने मंत्री श्री सिलावट को बताया कि हम किसानों की खेती की जमीन पर जलसंसाधन विभाग द्वारा डैम बिना हमारी सहमति के डैम निमाण का काम चालू कर दिया। जबकि उन्हें मुआजवा के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी अश्वासन ही दे रहे है। जलाशय निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। किसानों ने बताया कि उनके खेतो मे फलदार पेड़ भी लगे थे। जिन्हे भी बिना हमारी सहमति के उखाड कर तहस नहस करते हुए समतल कर दिया। किसानों ने बताया मुआजवा के लिये कलेक्टर और विभाग के अधिकारीयो को आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नही हुई। पीड़ित किसानों ने कहा की वे बड़ी उम्मीद लेकर आये है हम किसानों की समस्याओ का निराकरण करते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिलाए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के साथ दिनेश साहू,पूर्व सरपंच भोजराव देशमुख, श्रीमती जमुनी सलामे, श्रीमती जमना परते, राममादास धुर्वे, देवीदास धुर्वे, नामदेव वाडिवा, गुलाब कुमरे ,राजकुमार कुमरे, केशोराव कुमरे, पवन कुमरे उपस्थित थे।