जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में सोनोरा की टीम दूसरी बार बनी उपविजेता
मुलताई। ग्रामीण अंचल के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत इस बात की है कि इन विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिले। इस बात को चरितार्थ करते हुए ब्लाक के ग्राम सोनोरा के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में दूसरी बार उपविजेता होने की उपलब्धि हासिल की है।सोमवार को संस्था के प्राचार्य सतीश चौहान ने प्रार्थना सभा में टीम में शामिल दो छात्राओ और एक छात्र का मैडल पहनाकर अभिनंदन किया और इसी तरह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।गौरतलब है कि संस्था की ओर से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में शिक्षिका हेमलता राजपूत के मार्गदर्शन में वैष्णवी साहू, प्रियांशी धाड़से और प्रवीण बारपेटे ने भाग लिया। उपविजेता टीम के सभी सदस्यों को पर्यटन विभाग की ओर से दो दिन और एक रात का किसी पर्यटन स्थल पर भ्रमण कराया जायेगा।