जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में महिला वर्ग ने बैतूल की टीम को हराया

मुलताई। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बैतूल द्वारा जिला स्तरीय पिट्टू महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों ने सहभागिता की। मध्य प्रदेश शासन के खेल कैलेंडर में पहली बार पिट्टू खेल को शामिल किया गया। प्रतियोगिता महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला बैतूल कॉलेज और मुलताई कॉलेज के मध्य खेला गया। जिसमें मुलताई महाविद्यालय की टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बैतूल को हराया। पुरुष वर्ग में भी बैतूल और मुलताई के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बैतूल विजेता रहा तथा मुलताई उपविजेता रहा। जिसमें से संभाग स्तर प्रतियोगिता के लिए महिला वर्ग में निकिता श्रवणकर, प्रियंका भूमरकर, अंजलि सिरसाम,आरती मेटकर एवं शैली सोनी का चयन किया गया, जो छिंदवाड़ा में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जाएंगे। वहीं पुरुष वर्ग में मुलताई महाविद्यालय के प्रवीण डोंगरे, भवनेश धोटे, आकाश हुरमाड़े, प्रियांशु राजपूत का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इटारसी महाविद्यालय खेलने हेतु जाएंगे। टीम के अच्छे प्रदर्शन एवं चयनित खिलाड़ियों को महाविद्यालय स्टाफ ने बधाई दी।