Wed. Jan 15th, 2025

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ियों ने निभाई सहभागिता

मुलताई। जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल मुलताई में सहायक संचालक शिक्षा विकास खण्ड मुलताई, विकास खण्ड समन्वय आशीष शर्मा, प्राचार्य बरखड़े,आई के मालवीय के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। विकास खण्ड खेलकूद प्रभारी महेश खत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में बैतूल जिले के अमला मुलताई, घोड़ाडोंगरी, बैतूल विकास खण्ड से 120 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर श्री नायर ने मुख्य अतिथि और जिले से पधारे समस्त कोच मैनेजर,छात्र और छात्राओं का आभार व्यक्त किया और अश्वासन दिया कि भविष्य में जिला स्तरीय कोई भी प्रतियोगिता अगर हमारी संस्था में आयोजित होती है तो हम पूरा सहयोग करेंगे इस अवसर पर मुलताई नगर की राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में नगर का नाम रोशन करने वाली मुस्कान पवार और सुरभि साहू का स्वागत किया गया। न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल प्राचार्या श्रीमती विनिता नायर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। संभागीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है।
14 वर्ष आयु वर्ग बालक दिव्यांश बैतूल,तनय आमला,सृजन मुलताई,गोरवदीप घोड़ाडोंगरी तुषार मुलताई। 17 वर्ष आयुवर्ग वर्ग बालक उदीत आमला,हीराशु बैतूल, अशीष बैतूल, तुषार घोड़ाडोंगरी, प्रियांशु बैतूल,प्रतीक मुलताई। 19 वर्ष आयुवर्ग में बालक यशराज मुलताई, वंश आमला,जिसान मुलताई, अखण्ड बैतूल,रिषभ मुलताई, अतिरिक्त हिमेश मुलताई। 14 वर्ष आयुवर्ग में बालिका देवांशी मुलताई, गरिमा मुलताई,प्रगीया घोड़ाडोंगरी, कनिष्ठ मुलताई,अक्षरा बैतूल,हियशा आमला। 17 वर्ष आयुवर्ग में बालिका अवनी मुलताई,रियाशी आमला, चेतना मुलताई,अक्षरा मुलताई,रेशना मुलताई। 19 वर्ष आयुवर्ग में बालिका इशिया आमला, अर्चना मुलताई,प्रिती घोड़ाडोंगरी,प्रतिक्षा मुलताई, अनुष्का मुलताई। सितम्बर 2 को हरदा में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। उक्त प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में श्रीमती कामना साबले, कल्याणी नरवरे, खुश्बू बुवाडे, सृष्टि साहू, मुस्कान पवार, सुरभि साहू आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *