जेंडर आधारित जागरूकता के तहत कार्यक्रम में दी जानकारी
मुलताई। हम होंगे कामयाब संस्थागत संबंधों को मजबूत करने पर आधारित परियोजना स्तरीय कार्यक्रम मिशन शक्ति योजना, जेंडर आधारित जागरूकता, हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के अंतर्गत ताप्ती वार्ड की आंगनवाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री गीता मालवीय द्वारा घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एसआरसीएम मुख्य अतिथि सरिता पवार ने जेंडर मिशन योजना पर उपस्थित समुदाय के हितग्राहियों को विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थित पर्यवेक्षक सुश्री सकू गलफट
द्वारा बाल विवाह, श्रीमती तुलसी पवार द्वारा गुड टच बेड टच पर विस्तृत जानकारी दी। बीसी द्वारा वन स्टाफ सेंटर के बारे में जानकारी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का समार्पण किया गया।