टमाटर के कैरेट की आड़ में हो रही थी सागौन चरपट की तस्करी
मासोद। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम मासोद में गत रात में पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मासोद से मुलताई मार्ग पर सागौन की चरपट की तस्करी टमाटर के कैरेट की आड़ में की जा रही थी। उक्त पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर उदय सिंह ठाकुर के खेत के पास लगभग रात दो बजे पलट गई। जिससे टमाटर व चरपट बाहर बिखर गए। बताया जा रहा है कि चालक ने जेसीबी की सहायता से वाहन को सीधा कर वाहन लेकर फरार हो गया। सुबह खेत मालिक उदय सिंह ठाकुर जब खेत पहुंचा तो उसने चटपटे नजर आई। जिसकी सूचना वन विभाग मासोद के डिप्टी रेंजर प्रमोद कलसुले को दी। सूचना पर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा 30 न$ग चरपटे जप्त की गई। वही वहान की तलाश में वन विभाग के उपवन मंडल अधिकारी संजय साल्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रमोद कलसुले वाहन की जानकारी लेने के लिए सर्च अभियान के तौर पर चौकी मासोद सहित अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई।
डिप्टी रेंजर प्रमोद कुलसुले ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी व वाहन की तलाश जारी है।