मुलताई। ग्राम एनखेड़ा से काम कर वापस लौट रहे बघोड़ा निवासी बाइक सवार तीन युवक मोहरखेड़ा के पास हादसे का शिकार हो गए। सामने से आ रहे ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में फंस कर बाइक सहित तीनों युवक लगभग 20 फिट दूर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उन्हें बैतूल रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि बीती रार 11 बजे प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बघोड़ा निवासी प्रमोद पुत्र श्रावण धोटे (20), सागर पुत्र राजू वागद्रे (20) और चेतन पुत्र तुकाराम ठाकरे (18) तीनों निवासी बघोडा किसी काम से ग्राम एनखेड़ा गए हुए थे। जहां से देर रात वापस लौटते समय ग्राम मोहरखेड़ा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया।
इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर के कल्टीवेटर में बाइक चला रहे युवक का हाथ फंस जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार तीनों युवक गिरकर घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी गई।
डायल हंड्रेड ने तीनों घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। तीनों घायलों में सागर और प्रमोद को गंभीर रूप से चोट आई है। उन्हें बैतूल रेफर किया गया है। वहीं चेतन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है।