डंपर की टक्कर से मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

मुलताई। नगर से होकर मासोद की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम राय आमला के पास डंपर ने मोटर साईकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार राय आमला निवासी विकास पिता सुदन 28 वर्ष दोपहर पौने 3 बजे के करीब मोटर साईकिल से घर की ओर जा रहा था।इस दौरान गिट्टी से भरे डंपर ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विकास मोटर साईकिल सहित दूर फीका गया। हादसे में विकास का सिर बुरी तरह से फट गया। वही एक पैर भी टूट गया तथा दाहिने हाथ की अंगुली भी कट गई।हादसे के बाद राहगीरों तथा परिजनों ने विकास को बेहोशी की हालत में नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि युवक के सिर में आई गंभीर चोट के कारण विकास की हालत गंभीर है।जिसे ऑक्सीजन लगाकर बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया है।