Wed. Mar 19th, 2025

डंपर चालक का कुएं में मिला शव

मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुखखेड़ी निवासी डंपर चालक का तीसरी रेलवे लाइन निर्माण स्थल ग्राम हथनापुर के पास खेत में स्थित कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मृतक राजेंद्र सिंह पिता रामसिंह राजपूत 35 वर्ष रेलवे लाइन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के पास डंपर चलता था।बताया जा रहा है कि मृतक 2 अक्टूबर को घर से साइड पर काम पर गया था। रात 9 बजे फोन करके घर आने का भी कहा था, किंतु वह घर पहुंचा ही नहीं। जिसकी तलाश परिजन अपने रिश्तेदारों के यहां करते रहे। शनिवार को खेत मालिक हेमराज गाडरे द्वारा उसके खेत के कुएं में शव होने की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। तलाश करने पर जेब में वर्ष तथा आधार कार्ड मिलने पर परिजनों को सूचना दी।

झाड़ियों से घिरा है कुआं

जिस कुएं में डंपर चालक राजेंद्रसिंह का शव पाया गया वह कुआं झाड़ियों से घिरा है। डंपर मालिक राजेंद्र शिवहरे ने बताया कि उन्होंने 2 अक्टूबर को डंपर चालक ने मोबाईल पर गाड़ी में डालने के लिए यूरिया लाने कहा था। अगले दिन जब उसे फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर उक्त बिना मुंडेर वाला कुआं है उस स्थान पर नए व्यक्ति का पहुंच पा कठिन है।क्योंकि उक्त कुएं पर जाने के लिए सीधा रास्ता भी नहीं है। मृतक डंपर चालक उक्त कुएं तक कैसे पहुंचा समझ से परे है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु अस्पताल लाया गया है। डंपर चालक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *