डेम की पुलिया में कूदा अधेड़, मौत
मुलताई। थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मासोद चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरगाव निवासी अधेड़ ने डेम की पुलिया में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी अनुसार 50 वर्षीय ओंकार पिता मनीराम साहू निवासी बोरगांव ने पारसडोह डेम में पुलिया से कूद कर जान दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि ओंकार साहू प्राइवेट समूह बीसी चलाता था ।जिसके डेम में कूदने की सूचना ग्राम सचिव द्वारा मृतक के भतीजे को जानकारी दी। जहां पर मृतक के कपड़े से चाचा ओंकार होने की बात कही। तभी 100 डायल पर सूचना दि गई । 100 डायल पर सूचना मिलने के बाद प्रधान आरक्षक रामकृष्ण शिलारे मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्रधान आरक्षक ने बताया कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है।