डेम में नहाने गए छात्र की पानी में डूबने से मौत

मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटबिरोली में डेम पर नहाने गए 17 वर्षीय छात्र की डेम के पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार घाटबिरोली निवासी प्रार्थी पवन गायकवाड़ ने पुलिस को बताया कि मृतक तरुण पिता सुरेश गायकवाड़ 17 वर्ष शुक्रवार सुबह 11 बजे करीब
घाटबिरोली डेम पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया।जिसकी वजह से वह पानी में डूब गया। पुलिस ने सूचना मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
#TragicAccident #HoliTragedy #ChildDrowning #StopDam #MadhyaPradesh #Heartbreaking #VillageNews #RIP #StaySafe #WaterSafety